class="post-template-default single single-post postid-5682 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Samsung ने ₹9000 से भी कम में लॉन्च किया शानदार 5G Phone, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!​

db258ea77839a3378c318f87b1425ff61722615043334925 original MsjTXv
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Samsung Galaxy F14 5G: </strong>सैमसंग ने भारत में एक नया और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन का नाम Samsung Galaxy F14 है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम है. इस फोन में कंपनी ने फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 90Hz की रिफ्रेश रेट समेत एक बड़ी बैटरी और बढ़िया कैमरा सेटअप दिया है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Samsung Galaxy F14 5G की कीमत</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>सैमसंग ने अपने इस फोन को सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है. इस फोन को सैमसंग की वेबसाइट, अमेज़न, फ्लिपकार्ट और भारत के विभिन्न ऑफलाइन स्टोर्स पर मिलेगा. इस फोन को कंपनी ने मूनलाइट सिल्वर और पीपरमिंट ग्रीन कलर में लॉन्च किया है.&nbsp;</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डिस्प्ले:</strong> इस फोन में 6.7 इंच की IPS LCD, Full HD+ रेजॉल्यूशन और 90Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रोसेसर:</strong> इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट दिया है, जो ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU के साथ आता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सॉफ्टवेयर:</strong> यह फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 ओएस पर रन करता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बैक कैमरा:</strong> इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP का मेन कैमरा, 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस दिए गए हैं. इनके साथ फोन के पिछले हिस्से में एक एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फ्रंट कैमरा:</strong> इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बैटरी और चार्जिंग:</strong> इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कनेक्टिविटी:</strong> इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Dual SIM, 4G LTE, WiFi 5, Bluetooth 5.1, GPS समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि Samsung Galaxy F14 &nbsp;एक 5G फोन है, जो पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy F14 के 4G मॉडल का ही एक अपग्रेड मॉडल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”BGMI: बीजीएमआई के 5 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स, जो आपको हर मैच में दिलाएंगे Chicken Dinner!” href=”https://www.abplive.com/technology/bgmi-best-character-name-which-character-is-best-in-bgmi-andy-and-carlo-victor-sara-anna-2751682″ target=”_self”>BGMI: बीजीएमआई के 5 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स, जो आपको हर मैच में दिलाएंगे Chicken Dinner!</a></strong></p> टेक्नोलॉजी क्या पाकिस्तान में भी चलता है 5G और 5G Plus, जानिए भारत से कितना पीछे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole