class="post-template-default single single-post postid-30417 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Smartphone चार्ज कर सकता है ये पौधा! हवा को भी करता है साफ, वैज्ञानिकों ने कहा- ‘बड़ी उपलब्धी’​

f0ab65c300214dcaa586693fe7d47ade1728867350654208 original znewMW
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Artificial Plant:</strong> आज के समय में ग्रीन एनर्जी की दुनियाभर में जरूरत है. विज्ञान अक्सर अद्भुत खोज करता रहता है. इसी बीच न्यूयॉर्क में Binghamton University के वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक अद्भुत आविष्कार किया है. दरअसल, वैज्ञानिकों ने एक आर्टिफिशियल पौधा तैयार किया है , जो हवा को तो साफ करेगा ही, साथ ही बिजली भी पैदा करेगा. खास बात ये है कि ये बिजली एक स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए पर्याप्त होगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बनावटी पौधे में पांच हजार से ज्यादा सोलर सेल लगे हैं और इसमें सिंथेटिक बैक्टीरिया का इस्तेमाल किया गया है. इसकी पांच बनावटी पत्तियां बिजली पैदा कर सकती हैं. इतना ही नहीं, ये ऑक्सीजन भी छोड़ सकती हैं. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह पौधा अन्य प्राकृतिक पौधों की तुलना में कहीं ज्यादा तेजी से कार्बन डाइऑक्साइड को खत्म कर सकता है. स्टडी के मुताबिक, इस पौधे की जरूरतें भी अन्य पौधों जैसी ही हैं. इसे भी पानी और अन्य पोषक तत्वों की जरूरत पड़ती है, जिससे यह चलता रहे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जानें कैसे काम करता है ये पौधा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले समय में इसमें कई सुधार किए जाएंगे ताकि इसका मेंटेनेंस कम करना पड़े. शोधकर्ताओं ने कहा कि जब इसकी पत्तियों को प्लांट स्ट्रक्चर से एक सीरीज में कनेक्ट किया जाता है तो यह सिस्टम 2.7 V का करंट पैदा करता है. यह अधिकतम 140 &micro;W की पावर पैदा कर सकता है, जो एक पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज कर सकती है. रिसर्चर्स का मानना है कि भविष्य में यह खोज साफ हवा देने में बहुत अहम भूमिका निभाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कॉन्सेप्ट के तौर पर किया गया पेश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अभी यह कृत्रिम प्लांट एक कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया है. यह आर्टिफिशियल पौधा इनडोर वातावारण को शुद्ध करने में मददगार साबित हो सकता है. भविष्य में इसका कई तरहों से इस्तेमाल किया जा सकता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले समय में ये लोगों तक आसानी से उपलब्ध हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”जल्द आ रहा सस्ता iPhone! Apple कम कीमत में लॉन्च करेगी ये मॉडल, जानें डिटेल्स” href=”https://www.abplive.com/technology/apple-iphone-se4-cheapest-model-coming-soon-details-leaked-latest-update-2802836″ target=”_self”>जल्द आ रहा सस्ता iPhone! Apple कम कीमत में लॉन्च करेगी ये मॉडल, जानें डिटेल्स</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Free Fire Max Redeem Codes Today: 12 अक्टूबर 2024 के 100% रियल रिडीम कोड! मिलेंगे ये गेमिंग आइटम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole