class="post-template-default single single-post postid-7656 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Spam Calls से मिलेगी आजादी, बढ़ती शिकायतों को दूर करने के लिए TRAI ने लिया ये बड़ा फैसला​

70b27575e9d08b885696ddd1e1e31e8f1723105533910208 original hzdzah
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”>भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने बुधवार को कहा कि दूरसंचार नियामक स्पैम कॉल पर अंकुश लगाने के लिए नियमनों की समीक्षा करेगा और उन्हें मजबूत बनाएगा. TRAI के एजेंडा में स्पैम कॉल पर कार्रवाई शीर्ष पर है. अनाधिकृत टेलीमार्केटिंग कंपनियों से अनचाहे संचार के बारे में उपभोक्ताओं की बढ़ती शिकायतों के बीच नियामक इस मुद्दे पर अपना रुख सख्त कर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बैठक में इस मुद्दे पर हुई बात</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लाहोटी ने ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम (बीआईएफ) द्वारा आयोजित &lsquo;इंडिया सैटकॉम-2024&rsquo; के अवसर पर कहा, &ldquo;हमने स्पैम कॉल पर सेवा प्रदाताओं के साथ बातचीत की है और यह हमारी अगली प्राथमिकता है. हम गंभीरता से काम करेंगे…हम स्पैम या स्पैम कॉल के मुद्दे पर जांच सख्त करने के लिए मौजूदा नियमों में लोगों द्वारा पाई जाने वाली किसी भी खामी को दूर करेंगे.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>TRAI ने मंगलवार को एक बैठक आयोजित कर सेवा प्रदाताओं और उनके टेलीमार्केटिंग कंपनियों को कड़ा संदेश दिया कि वे वॉयस कॉल का उपयोग कर बड़े पैमाने पर संचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाएं. कार्रवाई के तौर पर नियामक ने सभी हितधारकों, विशेष रूप से एक्सेस सेवा प्रदाताओं (दूरसंचार कम्पनियों) और उनके डिलिवरी टेलीमार्केटर्स से सक्रिय कार्रवाई करने की मांग की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बंद होगी ये सर्विस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तत्काल कार्रवाई के तहत पहचान के लिए तकनीकी समाधान लागू करना और 10 अंक वाले नंबर का उपयोग करके उद्यम ग्राहकों द्वारा &lsquo;एक साथ कई कॉल&rsquo; को रोका जाएगा. कॉल के माध्यम से धोखाधड़ी और घोटाले की बढ़ती घटनाओं तथा इनपर कार्रवाई को लेकर लाहोटी ने कहा कि नियामकों की एक संयुक्त समिति इस मुद्दे के समाधान के लिए सामूहिक रूप से काम कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>TRAI उपग्रह आधारित दूरसंचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम के प्रशासनिक आवंटन के लिए नियम, शर्तें और अन्य तौर-तरीके तय करने के लिए परामर्श प्रक्रिया एक महीने में शुरू करेगा. लाहोटी ने कहा कि भारत का उपग्रह संचार क्षेत्र &lsquo;फल-फूल रहा है&rsquo; और इसमें देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लाहोटी ने कहा, &lsquo;&lsquo;अंतरिक्ष आधारित संचार की स्पेक्ट्रम आवश्यकता के संबंध में दूरसंचार अधिनियम में कुछ उपग्रह आधारित संचार सेवाओं के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया के माध्यम से स्पेक्ट्रम आवंटित करने का प्रावधान है. सरकार ने कुछ उपग्रह आधारित दूरसंचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित करने की शर्तों पर TRAI से सिफारिशें मांगने के लिए एक संदर्भ भेजा है.&rsquo;&rsquo; TRAI जल्द ही इस मामले पर एक परामर्श पत्र जारी करेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”PhonePe, Google Pay की बढ़ी टेंशन! X को पेमेंट ऐप बनाने की तैयारी में Elon Musk, जल्द शुरू होगा ये फीचर” href=”https://www.abplive.com/technology/elon-musk-to-start-payment-feature-on-x-everything-app-phonepe-google-pay-upi-2756287″ target=”_self”>PhonePe, Google Pay की बढ़ी टेंशन! X को पेमेंट ऐप बनाने की तैयारी में Elon Musk, जल्द शुरू होगा ये फीचर</a></strong></p> टेक्नोलॉजी ढूंढ़ना हो चार्जिंग स्टेशन या कार के लिए पार्किंग, कमाल के हैं Google Maps के ये फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole