class="post-template-default single single-post postid-14534 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Telegram पर पाकिस्तान से आए 3 मिनट के ‘फिदायीन युद्ध’ के वीडियो ने मचाई खलबली, NIA की बढ़ी चिंता​

7b6479fe714875e8e12ac4638decab9a17248489338921071 original UmuyfR
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Telegram:</strong> पाकिस्तान स्थित आतंकवादी फरहतुल्लाह ग़ोरी ने टेलीग्राम पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें भारत के प्रमुख शहरों में ट्रेनों पर हमले करने की धमकी दी गई है. TOI की रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसमें विशेष रूप से दिल्ली और मुंबई के रेल नेटवर्क को निशाना बनाया गया है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहा गया वीडियो में</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो में, भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल आंतकवादी ग़ोरी ने फ्यूल पाइपलाइनों, परिवहन प्रणालियों और रेलवे ट्रैक जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हमले करने की धमकी दी है. इसका उद्देश्य केवल देश में आतंकवाद फैलाना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>”पेट्रोल पाइपलाइनों, उनकी लॉजिस्टिक चेन, और सहयोगियों को निशाना बनाओ… रेलवे लाइनों और उनके परिवहन प्रणाली को बाधित करो… ये अराजकता पैदा कर देंगे.” ऐसा वीडियो में कहा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ग़ोरी ने दावा किया कि भारतीय अधिकारी कई एजेंसियों के माध्यम से उनके संगठन से जुड़े संपत्तियों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुरक्षा अधिकारी कई घटनाओं की जांच कर रहे हैं. इसमें हालही में हुए 23 और 24 अगस्त को रेलवे ट्रैक पर सीमेंट ब्लॉकों वाली घटना भी शामिल है. इसमें एक वंदे भारत ट्रेन को टार्गेट करके इसे डिरेल करने की साजिश थी.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>कई वर्षों से भारत के रडार पर फरहतुल्लाह ग़ोरी</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक, ग़ोरी वर्षों से भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा निगरानी में है, और वह आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा है, जिसमें 2002 में गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर पर हमला भी शामिल है. उसकी हालिया सक्रियता को भारत को अस्थिर करने के लिए आईएसआई के प्रयासों से जोड़ा जा रहा है, और रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग़ोरी ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) में कई युवाओं के साथ ही भारतीय युवाओं को भी भर्ती किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मार्च में, ग़ोरी ने एक और वीडियो जारी कर भारत के खिलाफ युद्ध भड़काने की कोशिश की थी जिसे कथित तौर पर आईएसआई द्वारा किए गए प्रयास का हिस्सा बताया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/technology/android-15-update-to-be-rollout-in-october-2024-will-get-in-these-smartphone-first-know-details-2770364″>बदल जाएगा फोन चलाने का अंदाज, अक्टूबर में आ रहा Android 15, मिलेंगे नए फीच</a>र्स</strong></p> टेक्नोलॉजी Vivo T3 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा से लेकर कीमत तक सबकुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole