class="post-template-default single single-post postid-4565 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Upcoming Smartphones: धमाकेदार डिजाइन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू स्मार्टफोन्स​

f779fa26fc264dcfa0bb8fbd7cbd5f591722333597450208 original GN67Lz
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Upcoming Smartphones in India:</strong> स्मार्टफोन लवर्स के लिए आने वाले हफ्तें काफी मजेदार रहने वाला है. इनमें कई बड़े स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें Nothing, Vivo और Motorola जैसे बड़े ब्रांड्स के हैंडसेट शामिल हैं. तो चलिए नजर डालते हैं कि इस हफ्ते बेहतरीन फीचर्स और धमाकेदार डिजाइन के साथ कौन-से स्मार्टफोन्स बाजार में आने वाले हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Nothing Phone (2a) Plus</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नथिंग अपने लेटेस्ट फोन Phone (2a) Plus को 31 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है. फोन में MediaTek Dimensity 7350 Pro दिया हुआ है. इसके अलावा फोन में अपग्रेड के साथ डिजाइन में भी बदलाव किया गया है. &nbsp;Phone (2a) Plus में ग्लिफ़ लाइटिंग के साथ सेमी ट्रांसपेरेंट डिजाइन भी दी गई है. फोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मिल सकती है. वहीं अगर &nbsp;Phone (2a) Plus के दाम की बात करें तो इसकी कीमत 25,000 रुपये होने की संभावना है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Motorola Edge 50</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मोटोरोला अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Edge 50 को 1 अगस्त को लॉन्च करने वाला है. कंपनी के मुताबिक Edge 50 दुनिया का सबसे पतला MIL-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफाइड स्मार्टफोन हैं. Edge 50 में मेटल फ्रेम के साथ वीगन लेदर बैक पैनल दिया गया है. इसके अलावा फोन को वाटर और डस्ट-रेसिस्टेंस से बचाने के लिए IP68 की रेटिंग मिली हुई हैं. Edge 50 की कीमत Edge 50 pro से होने की उम्मीद जताई जा रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>iQOO Z9s</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>iQOO अपनी Z9s सीरीज को अगस्त में लॉन्च करने की योजना बना रहा है. कंपनी iQOO Z9s Pro को भी लॉन्च जानकारी के मुताबिक Z9 की तुलना में &nbsp;iQOO Z9s Pro में ज्यादा शक्तिशाली प्रोसेसर और कैमरा होगा. फिलहाल कंपनी की तरफ से इसके लॉन्च की कोई तारीख नहीं बताई गई हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Vivo V40 Pro</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वीवो अपने V40 Pro सीरीज को एक नए लुक के साथ 7 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा. सबकी नजर फोन के अनोखे कैमरा आइलैंड पर होगी. V40 Pro IP68 रेटिंग मिली हुई हैं. फिलहाल फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Realme 13 Pro+</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रियलमी 31 जुलाई को अपने दो स्मार्टफोन Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ को लॉन्च करेगी. कंपनी ने इस बार दोनों ही फोन्स में AI फीचर्स दिए हुए हैं. वहीं अगर डिजाइन की बात करें तो इनमें कर्व्ड डिस्प्ले और वीगन लेदर बैक पैनल दिया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/technology/how-apple-intelligence-will-work-in-ios-18-1-developer-beta-version-apple-rollout-os-update-2749172″>Apple Intelligence के साथ बहुत कुछ होगा खास, ऐप्पल ने रोलआउट किया सबसे बड़ा OS अपडेट</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Free Fire Max में OB45 Update आने के बाद टॉप-5 Bundles, जो आपके कैरेक्टर को बना देंगे मोस्ट स्टाइलिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole