class="post-template-default single single-post postid-5537 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

UPI करने वालों के लिए बड़ी खबर! इस दिन नहीं होगा पेमेंट, पहले से कर लें ट्रांजेक्शन​

ed4db7ecb00e608d5252a2a5f3edbd2d1722587026710208 original Hgmq7B
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”>भारत में UPI Payment का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है. अगर आप भी यूपीआई पेमेंट करते हैं तो आपके लिए ये बेहद जरूरी खबर है. दरअसल, चार अगस्त को ये काम नहीं करेगी. हालांकि, ये HDFC Bank यूजर्स के लिए ही है. बैंक की तरफ से शेड्यूल डाउनटाइम अलर्ट जारी कर दिया गया है. लेकिन इसके लिए समय निश्चित कर दिया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बैंक की तरफ से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उसके मुताबिक, 12:00AM से लेकर 03:00 AM तक सिस्टम मेंटेनेंस का काम किया जाएगा. इस दौरान सभी ऑनलाइन पेमेंट बंद रहेंगी. इसका अंतराल 180 मिनट का रहेगा. यानी आप लगभग 3 घंटे तक यूपीआई पेमेंट नहीं कर पाएंगी. इसका असर सभी बैंक यूजर्स पर पड़ने वाला है. इस दौरान सेविंग्स और करेंट अकाउंट होल्डर्स दोनों ही ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. इसमें कई थर्ड पार्टी ऐप्स का एक्सेस भी शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन ऐप्स पर पड़ेगा असर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सर्विस के दौरान इसका असर भी ऐप्स पर पड़ने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स यूपीआई पेमेंट करते हैं. इसमें HDFC Mobile Banking App, GPay, WhatsApp Pay, Paytm, Shriram Finance और Mobikwik शामिल हैं. हालांकि, POS की मदद से होने वाली ट्रांजैक्शन इसका कोई असर नहीं पड़ेगा और आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समय समय पर होता है सिस्टम मेंटेनेंस का काम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि बैंक से जुड़े तकनीकी खामियों और अपडेट्स की वजह से समय समय पर सिस्टम मेंटेनेंस का काम होता है. इसके लिए 3 से 5 घंटे तक का समय लगता है. ऐसे में बैंक की तरफ से ग्राहकों को पहले से मैसेज मिल जाता है कि उस दौरान बैंक से जुड़े ऐप्स काम नहीं करेंगे या फिर तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही लेन देन की समस्या भी आ सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”BGMI: बीजीएमआई के 5 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स, जो आपको हर मैच में दिलाएंगे Chicken Dinner!” href=”https://www.abplive.com/technology/bgmi-best-character-name-which-character-is-best-in-bgmi-andy-and-carlo-victor-sara-anna-2751682″ target=”_self”>BGMI: बीजीएमआई के 5 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स, जो आपको हर मैच में दिलाएंगे Chicken Dinner!</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Free Fire Max Redeem Codes Today: 2 अगस्त 2024 के एक्टिव रिडीम कोड्स, जिनसे फ्री मिलेंगे ये गेमिंग आइटम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole