class="post-template-default single single-post postid-18094 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

WhatsApp का बड़ा फैसला, 54 दिन बाद नहीं चलेगा पुराना ऐप, यूजर्स को जल्द करना होगा ये काम​

b6db7e082e8a9b2e5aabc8388ac37bab1725764674281208 original
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>WhatsApp News:</strong> वॉट्सऐप (WhatsApp) समय समय पर यूजर्स के लिए नए नए फीचर रिलीज करता रहता है. बीते दिनों वॉट्सऐप पर कई शानदार फीचर्स की एंट्री हुई है. इसी बीच कंपनी ने Mac के लिए नया अपडेट लाने का फैसला किया है. इसमें मैक के इलेक्ट्रॉन बेस्ट वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप को नए नेटिव ऐप-Catalyst में रिप्लेस किया जाएगा. WABetaInfo की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>WABetaInfo की रिपोर्ट में हुआ खुलासा</strong><br /><br />WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, पुराना ऐप 54 दिनों बाद काम करना बंद कर देगा. कंपनी ने इसके लिए यूजर्स को नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी देना भी शुरू कर दिया है. WABetaInfo ने एक्स पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कंपनी यूजर्स को नोटिफाई कर रही है कि मैक पर इलेक्ट्रॉन ऐप 54 दिन बाद काम नहीं करेगा. मैक डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप यूज करने के लिए यूजर्स को नए &nbsp;Catalyst App पर स्विच करना पड़ेगा. नए ऐप पर स्विच करने पर चैट्स या कॉन्टैक्ट लिस्ट का डेटा सेव रहेगा. बता दें कि इलेक्ट्रॉन ऐप डेवलपर को सिंगल कोडबेस से कई सारे ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले ऐप को आसानी से क्रिएट करने की सुविधा देता है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>WhatsApp announced the deprecation of the Electron app for Mac!<br /><br />WhatsApp has announced the deprecation of the Electron-based Desktop application on Mac, prompting users to switch to the native app to ensure a more optimized experience.<a href=”https://t.co/2PyujAuNfr”>https://t.co/2PyujAuNfr</a> <a href=”https://t.co/DrUO8cPVFA”>pic.twitter.com/DrUO8cPVFA</a></p>
&mdash; WABetaInfo (@WABetaInfo) <a href=”https://twitter.com/WABetaInfo/status/1831331409358709011?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 4, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यूजर्स को मिलेगा बेहतर परफार्मेंस और सिक्योरिटी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि कैटालिस्ट ऐप यूजर्स को बेहतर परफार्मेंस और सिक्योरिटी ऑफर करेगा. इसमें यूजर्स को मैक ओएस फीचर देखने को मिलेगा. वहीं, आने वाले समय में कंपनी इस ऐप को अपग्रेड भी करेगी. रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर के अंत तक इलेक्ट्रॉन फ्रेमवर्क वाला ऐप काम करना बंद कर देगा और यूजर्स को वॉट्सऐप की वेबसाइट से मैक के लिए कैटालिस्ट डेस्कटॉप ऐप को डाउनलोड करना होगा.</p> टेक्नोलॉजी 11 सितंबर को धूम मचाएगा 108MP कैमरा और AI फीचर्स वाला 5G फोन, बेहद कम होगी कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole